पीएम मोदी अपनी पार्टी के सांसदों से ही नहीं मिल रहे : रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने आज आरोप लगाया कि सतुलज यमुना जोड़ नहर (एसवाईएल) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के सांसदों को ही मिलने का समय नहीं दे रहे;

Update: 2018-08-19 18:24 GMT

गुड़गांव। कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने आज आरोप लगाया कि सतुलज यमुना जोड़ नहर (एसवाईएल) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के सांसदों को ही मिलने का समय नहीं दे रहे।

यहां पटौदी में रामलीला मैदान पर परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि श्री मोदी ने अहिरवाल, भिवानी और सोनीपत क्षेत्रों अपमान किया है क्योंकि उन्होंने पिछले दो महीनों से तीन भाजपा सांसदों को एसवाईएल मुद्दे पर मिलने का समय ही नहीं दिया। 

श्री सुरजेवाला ने कहा कि हालांकि भाजपा सांसद लोगों की चिंताओं को लेकर देर से यानी साढ़े चार साल बाद जागे लेकिन श्री मोदी उनसे मिल तक नहीं रहे और इसे सत्ता के मद की पराकाष्ठा ही कहा जायेगा। 

उन्होंने भाजपा की जयपुर एक्सप्रेस कारीडोर और उत्तर दक्षिण कारीडोर परियोजनाएं रद्द करने को लेकर भी आलोचना की। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि रक्षा विश्वविद्यालय, मुंबई-दिल्ली इंडस्ट्रियल कारीडोर और एम्स जैसी कई परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं। 

 

Tags:    

Similar News