पीएम मोदी ने देश के युवाओं का आह्वान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं का आह्वान किया है कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने के भारत का निर्माण करें।;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं का आह्वान किया है कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने के भारत का निर्माण करें। मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा समारोह -2018’ को संबोधित करते हुए कहा ,‘ हमारा जन्म 1947 के बाद हुआ है।
हमें आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन हमारे पास उन महान लोगों के सपने को पूरा करने का मौका है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’
प्रधानमंत्री ने युवकों से कहा कि वे रोजगार का सृजन करें तथा घिसीपिटी लीक से हटकर कुछ नया सोचें और नवोन्मेष करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का यह कहना है कि आज के युवाओं में धैर्य नहीं है। दरअसल इसी से युवाओं में कुछ नया कर गुजरने की चाहत पैदा होती है।