राष्ट्रपति मून जे इन के साथ मेट्रो से सैमसंग मोबाइल संयंत्र का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सोमवार को मेट्रो के सफर का लुत्फ उठाया और दोनों सैमसंग मोबाइल के एक संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो में बैठकर नोएडा;

Update: 2018-07-09 18:09 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सोमवार को मेट्रो के सफर का लुत्फ उठाया और दोनों सैमसंग मोबाइल के एक संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो में बैठकर नोएडा पहुंचे।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेता शाम चार बजकर 36 मिनट पर ब्लू लाइन के मंडी हाउस स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और पांच बजकर दो मिनट पर नोएडा बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पर उतरे। उन्होंने टोकन खरीदकर आम लोगों के साथ यात्रा की। श्री मोदी के मेट्रो में यात्रा करने से ब्लू लाइन की सेवा में किसी तरह की देरी नहीं हुई। 

पीएम  मोदी ने टि्वट किया, “ विश्व स्तरीय दिल्ली मेट्रो में राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सवार। हम नोएडा जा रहे हैं। अक्षरधाम मंदिर का खूबसूरत नजारा भी दिखाई दिया। ”

On board the world-class Delhi Metro with President Moon Jae-in. We are headed to Noida...do not miss the iconic Akshardham Temple in the background! @moonriver365 pic.twitter.com/g0J40lRb7t

— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2018


 

सफर के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न स्टेशनाें पर खडे यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति  मून नोएडा के सेक्टर 81 में बहुराष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के एक विशाल संयंत्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। यह दुनिया का सबसे बडा मोबाइल निर्माण संयंत्र होगा।

Full View

Tags:    

Similar News