राष्ट्रपति  सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव पहुंचे पीएम मोदी 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्र्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज यहां पहुंचे;

Update: 2018-11-17 18:10 GMT

माले । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्र्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज यहां पहुंचे।

मालदीव की संक्षिप्त यात्रा में मोदी अपराह्न करीब चार बजे माले के वेलना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। कुछ क्षण विश्राम के बाद वह माले के नेशनल स्टेडियम पहुंचे जहां  सोलिह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद भी इस मौके पर वहां मौजूद थे।  सोलिह के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मोदी की उनके साथ औपचारिक द्विपक्षीय बैठक होगी। शाम करीब साढ़े सात बजे वह स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पड़ोसी पहले की नीति को आगे बढ़ाते हुए  मोदी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  सोलिह के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने मालदीव की पहली यात्रा पर माले जा रहे हैं। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा नवंबर 2011 में हुई थी।

 मोदी ने अपने यात्रा पूर्व वक्तव्य में  सोलिह को हाल ही में हुए चुुनावों में मिली शानदार सफलता के लिए उन्हें बधाई दी और उनके सुखद कार्यकाल की कामना की। प्रधानमंत्री ने मालदीव में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव को वहां के लोगों की लोकतंत्र, कानून के शासन और समृद्ध भविष्य की उनकी सामूहिक आकांक्षाओं का इजहार बताया और कामना की कि मालदीव एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण देश के रूप में उभरे। 

गौरतलब है कि साेलिह ने पिछले सप्ताह ही  मोदी को शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।

 

Tags:    

Similar News