पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्रासीलिया पहुंचे, पुतिन, शी से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील की राजधानी पहुंच गए;
ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील की राजधानी पहुंच गए हैं। आज उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात प्रस्तावित है।
वह ब्रिक्स व्यापार फोरम के समापन समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुती कार्यक्रम और ब्राजील के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे।
11 ब्रिक्स सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है।
भारत से एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी वहां ब्रिक्स व्यापार फोरम में हिस्सा लेगा।
14 नवंबर को, सभी नेता एक प्रतिबंधित सत्र में हिस्सा लेंगे, जोकि एक बंद दरवाजे के अंदर चलने वाला सत्र होगा।
मोदी बाद में ब्रिक्स प्लेनरी बैठक में भाग लेंगे, जहां नेता अपने देश के आर्थिक विकास के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग के बारे में चर्चा करेंगे।
इसबीच व्यापार और निवेश एजेंसियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे, जिसके बाद एक ब्रिक्स संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
मोदी ने इससे पहले मंगलवार को ट्वीट किया था, "मैं इस वर्ष 13 और 14 नवंबर को ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है। मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं।"
I would be taking part in this year’s BRICS Summit being held in Brazil on 13th and 14th November. The Summit’s theme is ‘Economic growth for an innovative future.’ I look forward to holding discussions with BRICS leaders on greater cooperation in a wide range of areas.
उन्होंने कहा था कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर, वह ब्रिक्स व्यापार फोरम को संबोधित करेंगे और इसके साथ ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों से संवाद करेंगे।
On the sidelines of the BRICS Summit, I would be addressing the BRICS Business Forum and interacting with BRICS Business Council as well as the New Development Bank. Improving economic linkages augur well for the BRICS nations.
ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्था के एक समूह है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।