हिमाचल के लोगों से पीएम मोदी ने मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर शामिल होने के लिए कहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-09 11:19 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर शामिल होने के लिए कहा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा 'आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।'
विकास के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। On Uttarakhand Foundation Day, my greetings to the people of the state.
गौरतलब है कि सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए अाज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। चुनाव के लिए 7525 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।