ओडिशा में तीसरे चरण के मतदान में पीएम मोदी और सीएम नवीन में सीधा मुकाबला

ओडिशा में 23 अप्रैल को छह लोकसभा सीटाें के लिए तीसरे चरण का और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा;

Update: 2019-04-21 16:23 GMT

भुवनेश्वर । ओडिशा में 23 अप्रैल को छह लोकसभा सीटाें के लिए तीसरे चरण का और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है । इन सीटों पर सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच माना जा रहा है।

राज्य में सम्बलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर लोकसभा सीटों और इन संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाले 42 विधानसभा सीटों के लिए दोनो दल रोड शो, चुनावी रेलियां, घर-घर जा कर प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कई रोड शो किये हैं और कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर मतदाताओं से ओडिशा के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार को बदलने के लिए कहा है।

उनके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जैसे नेताओं ने भी राज्य में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News