पीएम मोदी और चंद्रशेखर राव ने लोगों को छला है: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर वादों काे पूरा न करके लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है;
हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर वादों काे पूरा न करके लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है।
LIVE: People of Kamareddy gather to hear Congress President @RahulGandhi in Telangana. #TelanganaKuAndagaRahulGandhi https://t.co/U5Ue20KQyD
राहुल गांधी ने सात दिसम्बर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत अदिलाबाद जिले के भाइंसा में एक रैली से की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर और राव ने राज्य स्तर पर बड़े-बड़े वादे किये और उन्हें पूरा न करके लोगों को धोखा दिया।
तेलंगाना में केसीआर बीजेपी की मदद कर रहे हैं, जहां भी भाजपा कोई निर्णय लेती है केसीआर उनके साथ खड़े हो जाते हैं और अब नरेन्द्र मोदी की मदद करने में केसीआर के साथ एमआईएम भी लग गयी है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #TelanganaKuAndagaRahulGandhi
जैसे तेलंगाना में केसीआर ने 38000 करोड़ के प्रोजेक्ट को 1 लाख करोड़ में बदला, वैसे ही केन्द्र में मोदी जी ने 526 करोड़ के हवाई जहाज को 1670 करोड़ में खरीदा। चौकीदार ने चोरी करवा दी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #TelanganaKuAndagaRahulGandhi
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को अपने को देश का ‘चौकीदार’ संबोधित करने संबंधी बयान की याद दिलाते हुए कहा,“ प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली से कहा जा सकता है कि वह अनिल अंबानी और विजय माल्या जैसे अमीर लोगों के ‘चौकीदार’ हैं।”
LIVE: People of Nirmal gather to hear Congress President @RahulGandhi in Telangana. #TelanganaKuAndagaRahulGandhi https://t.co/I0CaCADoCq
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाने और प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियां सृजित करने के अपने वादे को पूरे करने में भी असफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राव किसानों की दुश्वारियों को कम करने में असफल रहे हैं। वे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में भी नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उपज का लाभकारी मूल्य न मिलने से कर्ज में डूब गये चार हजार से अधिक किसान पिछले कुछ वर्षों में आत्महत्या कर चुके हैं।
राहुल गांधी ने दावा किया कि केन्द्र और तेलंगाना में चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी और जैसे ही नयी सरकार कामकाज संभालेगी किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिये जायेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल लड़ाकू विमान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एचएएल को इनके निर्माण की बजाय अनिल अंबानी को विमानों की खरीद का 30000 करोड़ रुपये का ठेका दे दिया। एचएएल को इन विमानों के निर्माण का काम मिलने से देश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलता।
उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अध्यक्ष एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री भ्रष्ट ठेकेदारों को विभिन्न परियोजनाओं की बढ़ी हुई लागत के काम का ठेका देकर काफी लाभ पहुंचा रहे हैं। श्री राव पद का दुरुपयोग करके अपने परिजनों और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचा रहे हैं जबकि राज्य में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की उपेक्षा की जा रही हैै।
राहुल गांधी ने कहा कि जब पूरा देश बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के दिखाये रास्ते पर चल रहा है तो राव अम्बेडकर के नाम की परियोजनाओं के नाम बदल रहे हैं।