अरुण जेटली की जयंती पर पीएम मोदी और अमित शाह ने किया नमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सोमवार उनकी 68 वीं जयंती पर स्मरण करते हुए कहा उन्होंने देश के विकास के लिये लगातार काम किया तथा अहम भूमिका निभाई;

Update: 2020-12-28 11:33 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सोमवार उनकी 68 वीं जयंती पर स्मरण करते हुए कहा उन्होंने देश के विकास के लिये लगातार काम किया तथा अहम भूमिका निभाई।

पीएम मोदी ने स्व. जेटली को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ट्वीट में लिखा, “ मेरे दोस्त अरुण जेटली जी को जयंती पर नमन। उनका व्यक्तित्व, ज्ञान, कानूनी समझ को हर कोई याद करता है । उन्होंने देश के विकास के लिए लगातार काम किया।”

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “ महान मित्र अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर नमन । वह एक उत्कृष्ट सांसद थे, जिनके ज्ञान और अंतदृष्टि का कोई ही सानी रहा हो। उन्होंने जीवनपर्यंत भारतीय राजनीति में योगदान दिया और जुनून और समर्पण के साथ देश की सेवा की । मेरी उन्हें हार्दिक श्रंद्धाजलि।”

स्व.जेटली देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राजनेता थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता और नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में वित्त मन्त्री थे।उन्हें देश के सबसे बड़े आर्थिक सुधार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को मूर्तरुप देने का श्रेय है। उनका जन्म 28 दिसंबर 1952, नयी दिल्ली में हुआ था।

Tags:    

Similar News