पीएम मोदी और अफगान राष्ट्रपति ने किया द्विपक्षीय मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अशांत अफगानिस्तान में जारी शांति प्रक्रिया की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर आज यहां गहन विचार;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अशांत अफगानिस्तान में जारी शांति प्रक्रिया की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर आज यहां गहन विचार विमर्श किया।
Strategic partners and a valued neighbour! PM @narendramodi warmly received President of Afghanistan, @ashrafghani at the Hyderabad House ahead of the bilateral talks. pic.twitter.com/okohmBUQzK
पीएम मोदी के निमंत्रण पर आये अफगान राष्ट्रपति ने यहां हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में अफगानिस्तान में होने वाले चुनावाें के पहले देश में शांति एवं मेलमिलाप की प्रक्रिया का जायजा लिया और आतंकवाद एवं कट्टरवाद के कारण अफगान जनता को पेश आ रही चुनौतियाें के बारे में भी चर्चा की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत एवं अफगानिस्तान की बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय व्यापार एक अरब डॉलर से पार होने पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं के 12 से 15 सितंबर के बीच भारत अफगानिस्तान व्यापार एवं निवेश शो के सफलता पूर्वक संपन्न होने की सराहना की और चाबहार बंदरगाह एवं एयर कॉरीडोर सहित कनेक्टिविटी को मज़बूत करने का संकल्प दोहराया।
बैठक में दोनों पक्षों ने ढांचागत विकास, मानव संसाधन विकास और अन्य परियोजनाओं को लेकर नयी विकास साझेदारी को सुदृढ़ करने पर सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की शांति एवं मेल-मिलाप की प्रक्रिया को भारत का पुरजोर समर्थन तथा आतंकवाद से मिलकर लड़ने का संकल्प दोहराया।