पीएम मोदी ने सलमान निजामी पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कश्मीर के युवा कांग्रेस के नेता सलमान निजामी पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया;
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कश्मीर के युवा कांग्रेस के नेता सलमान निजामी पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि क्या ‘सूफियाना’ बातें करने वाली कांग्रेस का नेतृत्व उनके ‘बाप’ के बारे पूछने वाला ट्विट करने वाले इस नेता के खिलाफ भी कार्रवाई की हिम्मत दिखायेगा।
#WATCH: PM Modi speaks on Salman Nizami's tweets about PM's family, says, 'even an enemy doesn't ask who is your mother, who is your father.' pic.twitter.com/YPIAW7W2ZX
'India is my everything': PM Modi responds to Youth Congress leader's Twitter diatribe
Read @ANI story | https://t.co/RymCsjThKY pic.twitter.com/9fjQnTmT5w
I want to tell all Congress leaders who are abusing me, mocking my poor family, asking who my parents are- this nation is my everything. Every moment of my time is devoted to India and 125 crore Indians: PM Modi #GujaratElection2017 pic.twitter.com/NFJPlFAOtw
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा मोदी असली मुद्दों और भाजपा सरकार की विफलता से गुजरात चुनाव में ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बाते उठा रहे हैं। वह सलमान नाम के किसी नेता को नहीं जानते। यह कोई बड़ा नेता नहीं हो सकता।
Kaun Nizami? Kahin aap hi ka toh aadmi nahi hai: Rajiv Shukla,Congress on PM Modi's remarks on Salman Nizami pic.twitter.com/cGlOYCr7Fy
मोदी ने गुजरात के आदिवासी बहुल लुनावडा में एक चुनावी सभा में कहा कि सेना को बलात्कारी करार देने और कश्मीर की आजादी के समर्थक तथा घर घर से अफजल (संसद पर हमले के लिए फांसी की सजा पाने वाले आतंकी) के निकलने की बाते करने वाले सलमान गुजरात में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं।
उन्होंने एक ट्विट में कहा है कि राहुल के पिता और दादी ने देश के लिए बलिदान दिया और उनके नाना स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े थे। यहां तक तो ठीक है लेकिन वे आगे लिखते हैं, ‘मोदी तुम बताओ तुम्हारा बाप कौन है तुम्हारी मां कौन है।’
मोदी ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल तो हम अपने दुश्मन के लिए भी नहीं करते। मै सलमान को बताना चाहता हूं कि मेरा बाप और मां दोनो भारत है और इसके बेटे के तौर पर मै आजीवन इसकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुसलमान भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा ऐसा कहने वाला सलमान राहुल के लिए वोट मांगता है, क्या इन्हें माफ किया जा सकता है क्या देश की सेना बलात्कारी है। यह देश की सेना का अपमान है कि नहीं । क्या गुजरात में भी घर घर से अफजलों को पैदा करना है।’
मोदी ने मणिशंकर अय्यर के उन्हें नीच कहने की घटना का जिक्र करते हुए लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि भले ही कोई दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का हो पर क्या उसे नीच कहा जाना किसी को मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए और इनकी पार्टी को गुजरात से साफ किया जाना चाहिए। कांग्रेस का देश से सफाया करने वाली देश की जनता कोई पागल नहीं है। इसका अमेठी समेत कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश से सफाया हो गया है। जनता ने भी देश से राजनीतिक सफाई का अभियान शुरू किया है।
उधर कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि भाजपा के मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद साक्षी महाराज तथा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव जैसे बड़े नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व और स्वयं श्रीमती सोनिया गांधी के बारे में बेहद अभद्र टिप्पणियां की हैं पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि राहुल जी ने प्रधानमंत्री के लिए ओछी भाषा का इस्तेमाल करने पर अय्यर को निकाल बाहर किया। सलमान निजामी कांग्रेस के कोई बडे नेता नहीं हैं।
वह किसी पद पर हैं। हम उन्हे नहीं जानते। यह सब कह कर मोदी चुनाव के मुद्दे को भटका रहे हैं। ज्ञातव्य है कि मोदी ने कल अहमदाबाद की एक सभा में ऐसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की पूरी फेहरिस्त पेश की थी जिन्होंने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।