पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकारों पर गुमराह करने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर योजनाओं के पत्थर रखकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार वायदें पूरे करती है;

Update: 2018-01-16 15:17 GMT

बाड़मेर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर योजनाओं के पत्थर रखकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार वायदें पूरे करती है तथा यह रिफाइनरी भी 2022 तक तैयार होकर  यहां की तकदीर और तस्वीर बदल देगी।

 मोदी ने आज पचपदरा में जनसभा में संतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम पत्थर जड़कर जनता को गुमराह करने वाला तथा चुनावों में गरीबी हटाओं के नारे देने का रहा लेकिन हम गरीब का सशक्तिकरण करना चाहते हैं।

यही बजह रही कि हमने “वन रैंक ,वन पैंशन” का वायदा पूरा किया तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना लागू की जिसमें आज 72 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।

रिफाइनरी की शुुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से कार्य आरंभ हो जाएगा तथा यहां से नई ऊर्जा मिलेगी जो देश के हर कौने कौने तक पहुंचेगी। यह भी पता चलेगा कि योजनाएं पत्थर रखने से नहीं बल्कि उन्हें पूरा करने तथा उसका लाभ गरीबों तक पहुंचाने वाली सरकार भी होती है।

 

Tags:    

Similar News