संसदीय क्षेत्र काशी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से बात कर हाल जानेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से बात कर कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई की जानकारी लेंगे
By : एजेंसी
Update: 2021-05-20 22:45 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से बात कर कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई की जानकारी लेंगे। दिन में 11 बजे से वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से वाराणसी के डॉक्टरों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान वाराणसी में डीआरडीओ और सेना की ओर से संचालित पंडित राजन मिश्र कोविड हास्पिटल की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। वह जिले के नॉन कोविड अस्पतालों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा करेंगे। वाराणसी में दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर भी प्रधानमंत्री मोदी चर्चा करेंगे।