पलम्बर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बन्थरा क्षेत्र में भांजी के घर आये उसके मांमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-28 18:12 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बन्थरा क्षेत्र में भांजी के घर आये उसके मांमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रामदासपु निवासी अमरनाथ(32) अपनी भांजी फूल कुमारी के घर लतीफनगर आया हुआ था। अमरनाथ ने तड़के फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका । अमरनाथ प्लम्बर का काम करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।