जन्मदिन पर रखी अपने दोस्त की हत्या की साजिश 

उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-05-28 16:45 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। बरेली की पुलिस अधीक्षक (देहात) ख्याति गर्ग ने आज यहां बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के अगरास निवासी सैन्यकर्मी बलदेव के पुत्र सचिन (18) की 24 मई को हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस ने इस सिलसिले में सचिन के मित्र अमरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अमरपाल ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया मगर पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया।

अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी हबीब और रियाज के साथ मिलकर जन्मदिन पर उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने अमरपाल की निशानदेही पर ढाई सौ ग्राम स्मैक भी बरामद की।

अमरपाल को जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अमरपाल सचिन के शव को बाइक पर शर्ट से बांधकर पुलिस के पास पहुंचा था और किसी अज्ञात युवक द्वारा पीछे से गोली मारकर हत्या की बात कही थी। संदेह के आधार पर अमरपाल से पूछताछ हुई तो घटना खुल गई।
 

Tags:    

Similar News