पलामू से पीएलएफआई का एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया
झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान में पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर;
पलामू। झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान में पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर मुकेश कुमार यादव उर्फ तूफानजी उर्फ साकेतजी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने आज कहा कि जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर मुकेश हैदरनगर के करीमनडीह में पिछले कुछ समय से छुप कर रह रहा है।
उन्होंने कहा की जानकारी के सत्यापन के बाद उग्रवादी एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
श्री लिंडा ने बताया कि विशेष टीम ने हैदरनगर इलाके में तलाशी अभियान चलाकर पीएलएफआई एरिया कमांडर को 315 बोर की रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मुकेश जिले के लेस्लीगंज के ओरिया गांव का निवासी है। मुकेश के खिलाफ लेस्लीगंज थाना समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।