पर्रिकर का वीडियो जारी कर बताएं कि वह शासन के लायक हैं : कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से कहा कि वह साबित करे कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काम करने के लायक तंदुरुस्त हैं;

Update: 2018-10-26 21:11 GMT

पणजी। कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से कहा कि वह साबित करे कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काम करने के लायक तंदुरुस्त हैं। मनोहर पर्रिकर पिछले करीब आठ महीनों से अग्न्याशय के कैंसर से पीड़ित हैं और वह 14 अक्टूबर से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे हैं। 

पणजी स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु ने कहा कि पूर्व रक्षामंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में मेडिकल बुलेटिन जारी करने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग को लेकर विपक्ष को अदालत जाना होगा।

देशप्रभु ने कहा, "उनको कम से कम एक वीडियो जारी करना चाहिए, जिससे यह पता चल पाए कि मुख्यमंत्री चलने-फिरने, बोलने और काम करने में समर्थ हैं। उनके स्वास्थ्य के संबंध में बताने वाला कोई डॉक्टर नहीं है।"

उन्होंने कहा, "हम भाजपा अध्यक्ष से लोगों को गुमराह नहीं करने की अपील करते हैं। गोवा के लोगों को असलियत का पता चलना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News