खिलाडियों को नौकरी देने के लिये नीति तैयार: शर्मा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाते हुए नौकरियां देने के लिए एक नीति भी तैयार की है।;
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाते हुए नौकरियां देने के लिए एक नीति भी तैयार की है।
शर्मा आज यहां ‘हरियाणा प्रीमियर लीग-2017 टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट’ की विजेता गुरुग्राम की टीम को ट्रॉफी तथा 21 लाख रूपए का चैक देने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
इस टूर्नामैंट में सिरसा की टीम रनर-अप रही जिसको 11 लाख रूपए का चैक दिया गया। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा अपना स्वर्ण जयंती उत्सव मना रहा है और इसी कड़ी में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
कुश्ती. कबड्डी. बाक्सिंग से लेकर क्रिकेट खेल में यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हरियाणवी बोली का जलवा पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है।
उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनको अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहिए। जो टीमें नहीं जीत पाई उनको और अधिक मेहनत करके भविष्य के लिए तैयारी करना चाहिए।