वृक्षारोपण कर बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की ली शपथ
पृथ्वी दिवस पर सोसायटी फार एजुकेशन एण्ड इनवायरमेंट तथा स्कूल के बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-23 14:43 GMT
ग्रेटर नोएडा। पृथ्वी दिवस पर सोसायटी फार एजुकेशन एण्ड इनवायरमेंट तथा स्कूल के बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। सभी मिलकर शपथ लिया की न तो प्लास्टिक का उपयोग करते और न ही घर वालों को उपयोग करने देगे।
पृथ्वी पर सबसे बड़ा खतरा प्लास्टिक का कूड़ा है। यह धीरे धीरे पृथ्वी की उपरी सतह को खराब कर रहा है जिससे सतह की उर्वरा को खत्म कर रहा है। इस पर जल्दी रोक न लगाई गईं तो विश्व के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।
इस अवसर पर श्रेया सिंह, आर्येन्द्र कुमार सिंह, फादर अग्नेल स्कूल से श्रेया, जेसस मेरी अनस व असद केंद्रीय विद्यालय से आयशा सैफी, एस्टर पब्लिक स्कूल तथा डॉ. ए.के. सिंह, अध्यक्ष एसईई, अनिल कुमार, सलमू सैफी, आफताब आलम मौजूद रहे।