खरोरा में सशिमं में योजना बैठक हुआ
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में रायपुर विभाग के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य का योजना बैठक संपन्न;
खरोरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में रायपुर विभाग के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य का योजना बैठक संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ अध्यक्ष माननीय बद्रीनाथ केसरवानी प्रांत प्रमुख गौरीशंकर कटकवार, विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा मां सरस्वती,भारत माता, ओम, के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ हुआ द्य अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर द्वारा कराया गया द्य तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष जी ने जिला केंद्र विद्यालयों का माफदंड बताया तथा सक्षम शैक्षिक टोली का निर्माण विद्यालय विकास हेतु तथा देवपुत्र पत्रिका की मात्रा में वृद्धि करने का मार्गदर्शन किया द्य सरस्वती शिक्षा योजनानुसार सभी विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने हेतु प्रयास करने को कहा गया।
तत्पश्चात विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा ने वर्षभर की खेलकूद व बौद्धिक कार्यक्रम की योजना बनाने हेतु विभाग से प्रांत व क्षेत्र स्तर तक के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई द्य प्रत्येक विद्यालय को पोषक ग्राम संपर्क अभियान पूर्व छात्रों का गठन व सम्मेलन दायित्व बोध शिविर, कन्या भारती शिविर, संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक भैया/ बहनों हो तथा वर्ष में तीन बार मातृ गोष्ठी, 12 शैक्षिक व्यवस्था, जल संरक्षण व वृक्षारोपण करने हेतु मार्गदर्शन सभी प्राचार्य को दिए द्य योजना बैठक में क्षेत्रीय शिशु वाटिका श्रीमती हंसा राठी, बलौदा बाजार जिले के सह. जिला प्रतिनिधि श्री रमेश अग्रवाल व रायपुर व बलौदा बाजार जिले के 20 विद्यालय के सभी प्राचार्य /प्रधानाचार्य बैठक में उपस्थित थे।