पाकिस्तान के रावलपिंडी में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

पाकिस्तान के रावलपिंडी में आज तड़के एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए;

Update: 2019-07-30 11:03 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के रावलपिंडी में आज तड़के एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। 

स्थानीय मीडिया ने राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए सूत्रों के हवाले से बताया कि एक प्रशिक्षण जेट विमान रावलपिंडी शहर से कुछ दूर जब्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से उसकी चपेट में आकर कम से कम चार मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। 

पुलिस और सुरक्षाबलों के अलावा राहत एवं बचाव दलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने और शव निकालने का काम शुरू कर दिया है। विमान दुर्घटना के मद्देनजर रावलपिंडी शहर तथा राजधानी इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लोगों में विमान के दो पायलट और दो बच्चे शामिल हैं। मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News