उग्रवादी हमले में पीएलए कार्यकर्ताओं की मौत

रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट की सशस्त्र इकाई पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) के पांच कार्यकर्ता आज नेशनलिस्ट सोशलिस्ट कांउसिल आफ नागालैंड(आईजैक मुइवा) के सदस्यों के हमले में मारे गये;

Update: 2017-09-12 18:16 GMT

इम्फाल। रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट की सशस्त्र इकाई पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) के पांच कार्यकर्ता आज नेशनलिस्ट सोशलिस्ट कांउसिल आफ नागालैंड(आईजैक मुइवा) के सदस्यों के हमले में मारे गये।

यह हमला मणिपुर के माकन कामजोंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर हुआ। मणिपुर पुलिस का एक दल घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी दल के घटनास्थल से लौटने के बाद ही मिल पायेगी।

Tags:    

Similar News