पीयूष गोयल ने दोबारा संभाला रेलमंत्री का कार्यभार
दोबारा रेलमंत्री बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद नरेंद्र देता हूं;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-31 18:38 GMT
नई दिल्ली । पीयूष गोयल ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण के अगले दिन आज रेलमंत्री के रूप में दोबारा कार्यभार संभाल लिया।
दोबारा रेलमंत्री बनने के बाद गोयल ने कहा कि वह यात्रियों की सुविधाओं और माल ढुलाई में सुधार लाने के लिए और काम करेंगे।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद रेलभवन में मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे दोबारा रेलमंत्री बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद नरेंद्र देता हूं।
पिछले पांच साल के दौरान उनके नेतृत्व में रेलवे में सुविधाओं और अन्य चीजों में काफी बदलाव हुआ।"