पीयूष गोयल ने उद्योगपतियों और व्यापारियों से किया संवाद

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने केन्द्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उद्योगपतियों एवं व्यपारियों के साथ अनौपचारिक संवाद किया;

Update: 2023-05-30 22:23 GMT

जयपुर। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने केन्द्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उद्योगपतियों एवं व्यपारियों के साथ अनौपचारिक संवाद किया।

इस अवसर श्री पीयूष ने कहा कि स्वावलंबी, समृद्ध और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए हमारे सपनों को साकार करने में सरकार के साथ आर्थिक जगत और आर्थिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार इस दृष्टि से उद्योगपतियों एवं व्यापारियों का महत्व समझती है। इसलिए सरकार इस क्षेत्र को शक्ति, ताकत और अनुकूल वातारण देने के लिए प्रयासरत एवं तत्पर है।

श्री गोयल ने संवाद के दौरान उद्योग व्यापार क्षेत्र के समक्ष आ रही बाधाए, समस्याए एवं सुझाव पर चचा की एवं निराकरण का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर जवाहरत, इंजीनियिरंग, टैक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर उद्योग, ई- कॉमर्स सेज क्षेत्रों और आयात निर्यात से सबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

इस मौके उन्होंने परम्परागत उद्योग , छोटे दस्तकारों, कारीगरों और गुणीजन के कार्य को आगे लाने , उन्हें विश्व पटल पर उनके कार्यों को आगे ले जाने और उनहें आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिए इस क्षेत्र में भी कार्य करने की उद्योगपतियों से अपील की। साथ ही उनहोंने केन्द्र सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने एव राजस्थन को औद्योगिक व्यापारिक क्षेत्र में शीर्ष पर ले जाने के लिए राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार लाने के लिए व्यापार एवं उद्योग जगत के लोगों से अपील भी की ।

इस मौके राजस्थान भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News