पिथौरा : सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद दर्शकों का मन मोहा

समीपस्थ लहरौद एकलव्य आवासीय विद्यालय में  राज्य शासन  के निर्देश पर हरेली पर्व पर रंगारंग सास्कृतिक व खेलकूद का आयोजन किया;

Update: 2019-08-03 15:54 GMT


पिथौरा। समीपस्थ लहरौद एकलव्य आवासीय विद्यालय में  राज्य शासन  के निर्देश पर हरेली पर्व पर रंगारंग सास्कृतिक व खेलकूद का आयोजन किया  । 

आयोजन का शुभारम्भ माँ सरस्वती के तस्वीर पर मुख्य अतिथि अनिता अजय नंद सरपंच लहरौद , आर . के. अवस्थी स्वास्थ्य विभाग , नरेंद्र वैष्णव , श्रीमती शैली वैष्णव द्वारा  माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिता अजय नंद ने राज्य शासन के द्वारा हरेली पर्व को पंचायत स्तर पर धूमधाम से मनाने के निर्देश का समर्थन करते कहा कि ये प्रदेश में पहली बार है कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ की परम्परा किसानों के द्वारा मनाये जाने वाले त्योहार हरेली को सामूहिक रूप से  मनाने का निर्देश दिया जिससे पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण बना है । 

आगे उन्होंने नरवा, घुरवा, बारी, गरुआ के देखभाल संरक्षण की बात कही । कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार साहित्यकार संतोष गुप्ता ने हरेली पर्व की सार्थकता पर प्रकाश डालते पेड़ पौधा के रक्षण हेतु पौधा रोपण की बात कही साथ ही उपस्थित जनों को हरेली पर्व की बधाई दी । प्रधान पाठक एन. टांडी व एम के साहू ने भी इस अवसर आयोजित खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते बच्चों को निरंतर स्कूली गतिविधियों में शामिल होते पढाई की ओर ध्यान देने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  अनीता अजय नंद द्वारा सभी बच्चों को 31000 रु. की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई । आयोजन के तहत स्कूली विद्यार्थियों में चहेते शिक्षक गजानंद साहू द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन व दर्शको के मनोरंजन के लिये हँसी मजाक से भरपूर जादू हाथ की सफाई का प्रदर्शन किया जिसे काफी सराहा गया ।  

आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ी परम्परा के खेल कूद फुगड़ी , कब्बडी , गेड़ी दौड़ , बाल फेंक , महिलाओं का फुग्गा फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । फुग्गा फोड़ प्रतियोगिता में शिक्षिका किरण निर्मलकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस दौरान लहरौद , डिपो पारा , नयापारा विद्यामंदिर के स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर पर्व उत्साह को बढ़ा दिया।

 दर्शको में श्री साईं महिला स्वसहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का वितरण किया गया।  आयोजन को सफल बनाने में एम के साहू, एन टांडी, बालाराम दीवान, पिलाराम धीवर, भागीलाल सांकरे, हंस ठाकुर,  किशन दीवान युगेश्वरी जगत, सुनीता प्रजापति, किरण निर्मलकर, जयंती प्रधा , सरिता अवस्थी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गजानंद साहू, संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन खंड प्रभारी यू.के . दास ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News