पिनरई विजयन हमेशा मोदी विरोधी रहे हैं: राजगोपाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ओ. राजगोपाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बयान की निंदा की और कहा कि विजयन हमेशा मोदी विरोधी;

Update: 2018-06-24 17:32 GMT

तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ओ. राजगोपाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बयान की निंदा की और कहा कि विजयन हमेशा मोदी विरोधी रहे हैं।

केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा में राजगोपाल पार्टी के अकेले विधायक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा विजयन के रवैये की वजह से है, क्योंकि वह केंद्र को हमेशा केरल विरोधी मानते हैं।

विजयन ने शनिवार को कहा कि केरल के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा लगातार उठाया जा रहा कदम अस्वीकार्य है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयन को मुलाकात का समय देने से इनकार कर दिया था।

विजयन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजगोपाल ने कहा, "हर बार जब विजयन दिल्ली अपनी पार्टी बैठक के लिए जाते हैं तो प्रधानमंत्री से मिलने की अब उनकी आदत बन गई है। क्या विजयन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी एक व्यस्त व्यक्ति हैं और हर बार शायद उनसे मिलने में सक्षम नहीं होंगे।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपने कैबिनेट मंत्रियों में पूरा विश्वास व निष्ठा है और इसलिए हर जरूरत के लिए उनसे मिलना जरूरी नहीं है।

उन्होंने कहा, "विजयन किसी समस्या को सुलझाने के लिए संबंधित मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।"

राजगोपाल ने कहा, "जब विजयन मोदी की आलोचना कर रहे थे तभी वरिष्ठ माकपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन ने पलक्कड़ कोच कारखाने के मुद्दे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा की। उसी दिन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने श्री चिथिरा थिरुनल फॉर मेडिकल साइंसेज व टेक्नोलॉजी में यहां 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की।

Full View

Tags:    

Similar News