पायलट ने गहलोत को पत्र लिखकर किसानों को मुआवजे का किया आग्रह

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में पाला एवं शीतलहर से किसानों की फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया है;

Update: 2023-01-19 19:29 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में पाला एवं शीतलहर से किसानों की फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया है।

श्री पायलट ने श्री गहलोत को आज लिखे पत्र में लिखा कि गत 17 एवं 18 जनवरी को हनुमानगढ़ जिले के दौरे के दौरान अनेक प्रतिनिधिमण्डलों एवं किसानों ने उनसे मिलकर शीतलहर एवं पाला पड़ने से सरसों की फसल को हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया हैं। प्रदेश में गत दिनों से पाला एवं शीतलहर जारी है जिसमें कई जिलों में किसानों को खड़ी फसलाों को भारी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि शीतलहर एवं पाला पड़ने से सरसों की फसल सहित अन्य खड़ी फसलों के खराबे की गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को अधिकाधिक मुआवजा दिलवाया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News