कनाट प्लेस में चली गोलियां
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में बीती देर रात गोली की आवाज से हड़कंप मच गया;
नई दिल्ली। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में बीती देर रात गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। दरअसल कुछ बदमाशों ने जब पुलिस पर फायरिंग शुरू की तो जवाब में पुलिस की टीम ने भी गोली चलाते हुए कई युवकों को हिरासत में ले लिया।
घटना बीती देर रात की है जब कनाट प्लेस स्थित शिवाजी स्टेडियम के पास एक सिगरेट विक्रेता से सात-आठ युवक अर्टिगा कार में सवार होकर आए और विशेष ब्रांड की सिगरेट की मांग करने लगे। पान विक्रेता ने जब न होने की जानकारी दी तो युवकों ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी।
इसी दौरान वहां हड़कंप मच गया, शोर शराबा सुनकर समीप बनी पिकेट से पुलिसकर्मी आ गए और युवकों ने हवाई फायर शुरू करते हुए आतंक कायम करने की कोशिश की, इस पर जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गनीमत रही कि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नही है, इसके बाद ही पुलिस ने चार युवकों को दबोच लिया।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त बीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे आपरेशन में दो राउंड गोली चली है लेकिन कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस युवकों से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी हथियार लेकर किस घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले को अपनी कामयाबी के रूप में देख रही है।
बताया जा रहा है कि दबोचे गए युवक नशे में धुत थे और इनमें से एक आरोपी डेढ़ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है। इसयुवक पर पश्चिमी दिल्ली के अंदर एक युवक की हत्या का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353, 506 और आम्र्स एक्ट के तहत मामलाप दर्ज कर आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही पकड़े युवकों के प्रोफाइल भी खंगाले जा रहे हैं।