सेक्युलर मोर्चे के झंडे पर मुलायम-शिवपाल की तस्वीर

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को आखिरकार अपनी पार्टी का झंडा मिल ही गया;

Update: 2018-09-17 23:12 GMT

लखनऊ। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को आखिरकार अपनी पार्टी का झंडा मिल ही गया। तीन रंगों की पट्टियों के बीच में मुलायम और शिवपाल की तस्वीरों से सजे इस झंडे को सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लांच किया गया। लाल, पीले और हरे रंग के इस झंडे में एक तरफ शिवपाल की तो दूसरी तरफ बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है। ये झंडे सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से सैफई के लिए निकले शिवपाल और उनके काफिले की सभी 10 गाड़ियों में देखे गए।

शिवपाल ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था। कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा हटा दिया था। यही नहीं अपने ट्विटर हैंडल में अपना परिचय बदलते हुए सपा मुखिया व अपने भतीजे अखिलेश यादव को अनफॉलो भी कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News