फिलिप्‍स सीलिंग सिक्‍योर एलईडी डाउनलाइटर लॉन्च

लाइटिंग क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी सिग्निफाई ने भारतीय बाजार में फिलिप्‍स सीलिंग सिक्‍योर एलईडी डाउनलाइटर लॉन्‍च करने की घोषणा की;

Update: 2018-10-29 13:22 GMT

नयी दिल्ली । लाइटिंग क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी सिग्निफाई ने भारतीय बाजार में फिलिप्‍स सीलिंग सिक्‍योर एलईडी डाउनलाइटर लॉन्‍च करने की घोषणा की है। 

कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि ट्विस्‍ट एंड फिट एलईडी डाउनलाइटर की मॉड्यूलर डिजाइन में एलईडी काट्रिज होती है जो किसी भी फॉल्स सीलिंग में लगायी जा सकती है। उसने कहा कि भारतीय लाइटिंग बाजार में बहुत बदलाव हुआ है और अब लोग फंक्शनल लाइटिंग से ज्यादा सजावटी लाइटिंग पसंद करने लगे हैं। डाउनलाइटिंग इन दिनों घरों से लेकर व्यावयायिक प्रतिष्ठानों जैसे दुकानों, ऑफिस और रेस्तरां में देखी जा सकती है। 

उसने कहा कि यह 4, 9 और 14 वॉट में उपलब्ध है और उष्मा नियंत्रण के उपाय किये गये है जिससे यह अधिक गर्म नहीं होती है। सिग्निफाई को पहले फिलिप्स लाइटिंग के नाम से जाना जाता था। 

Tags:    

Similar News