फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके
मनीला । फिलीपींस के मध्य में स्थित एक जिले में रविवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-15 13:51 GMT
मनीला । फिलीपींस के मध्य में स्थित एक जिले में रविवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी। मैग्सासे शहर से तीन मील दक्षिण में आये भूकंप का केंद्र जमीन से 17.5 मील की गहराई में स्थित था।
इस प्राकृति हादसे में जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है। सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गयी है।