फिलीपींस :  सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ तेज़ की  कार्रवाई

फिलीपींस के दक्षिणी मारावी शहर में फंसे हुए इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करते हुए सेना के विमानों ने उनके ठिकानों पर जोरदार बमबारी शुरू कर दी है;

Update: 2017-06-20 11:11 GMT

मारावी सिटी,फिलीपींस। फिलीपींस के दक्षिणी मारावी शहर में फंसे हुए इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करते हुए सेना के विमानों ने उनके ठिकानों पर जोरदार बमबारी शुरू कर दी है और सैनिकों ने इन्हें चारों तरफ से घेरकर इनकी मदद के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।

सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। सेना को इस बात की आशंका है कि रमजान के पवित्र त्यौहार ईद उल फितर के बाद इन आतंकवादियों की मदद के लिए और आतंकी आ सकते हैं इसलिए सेना अपने अभियान को ईद से पहले ही पूरा कर लेना चाहती है।

इस जगह सेना और आतंकवादियों के बीच लडाई को पांचवा हफ्ता हो चुका है और इसमें करीब 350 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां से घर छोड़कर जा रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि विमानों की बमबारी और दोनों तरफ से की जा रही फायरिंग में ध्वस्त मकानों में उन्होंने अनेक लोगों की लाशें देखी हैं।

सैन्य प्रवक्ता और ब्रिगेडियर जनरल रेस्तितुतो पाडिला ने बताया कि सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस लडाई को ईद से पहले ही समाप्त कर लिया जाए ताकि ईद के बाद इन आतंकवादियों की मदद के लिए कहीं आैर से मदद नहीं पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि हमें खुद नहीं पता है कि यह लडाई कब तक चलेगी क्योंकि सैनिकों को हर घर में जाकर आतंकवादियों के खिलाफ लडना पड़ रहा है और चारों तरफ बारूदी सुरंगें भी बिछी पड़ी है जो हमारे सैनिकों के लिए एक खतरा बन कर उभर कर सामने आ रही हैं।

उन्होंने बताया कि सेना इस बात पर कड़ी नजर रख रही है कि इन्हें कहीं ओर से मदद नहीं मिलने पाए। इस बीच कुछ स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि रमजान के समाप्त होने के बाद लडाई आैर भी तेज हो सकती है! सेना के अांकड़ों के अनुसार कल तक दोनों ओर की फायरिंग में 257 आतंकवादी,62 सैनिक और 26 नागरिकों की मौत हो गई थी।
 

Tags:    

Similar News