7वें वेतन आयोग को लेकर पीजीआई के रेजीडेंट डॉक्टरों ने की हड़ताल

 सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के 50 रेजीडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं;

Update: 2018-03-30 13:53 GMT

नोएडा।  सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के 50 रेजीडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। 

वहीं विरोध प्रदर्शन के एक अनूठे कदम के तहत चिकित्सकों ने अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन किया। यह विरोध प्रदर्शन चाइल्ड पीजीआई संघर्ष समिति के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान विरोध कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों को परेशान करना उनका लक्ष्य नहीं है, बल्कि वह अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ है। इस दौरान चाइल्ड पीजीआई की प्रबंधन टीम ने इस मामले को लेकर डॉयरेक्टर से बात करने की अपील की है।

हालांकि चाइल्ड पीजीआई के डायरेक्टर अरूण कुमार भट्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। चाइल्ड पीजीआई संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अनुराग ने बताया कि हमारे विरोध प्रदर्शन की कई मांगे है। जिसमें से पहली मांग सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करना। 

इसके अलावा पीजीआई में बने आवासीय मकानों में बाहरी लोग भी रह रहे है। जिन्हे तत्काल प्रभाव से निकाला जाए। वहीं अस्पताल में महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाए।  

Full View

Tags:    

Similar News