पेट्रोल तेजी से ‘शतक की ओर बढ़ रहा , मोदी जी को बधाई : कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल की रोजना बढ़ रही महँगाई के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये आज विपक्षी दल कांग्रेस ने तंज कसा कि पेट्रोल तेजी से ‘शतक की ओर बढ़ रहा;

Update: 2018-09-16 17:14 GMT

नयी दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की रोजना बढ़ रही महँगाई के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये आज विपक्षी दल कांग्रेस ने तंज कसा कि पेट्रोल तेजी से ‘शतक की ओर बढ़ रहा है।’

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहाँ इस संबंध में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा “आज हम शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। मैं इसके लिए मोदी जी को बधाई देता हूँ।” उन्होंने कहा कि यदि यही रफ्तार रही तो जल्द ही डीजल भी शतक जमा देगा। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के दो जिलों में पेट्रोल 91-92 रुपये लीटर बिक रहा है। यह हाल तब है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 68 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है। कांग्रेस के समय कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गया था। लंबे समय तक यह 110 से 115 डॉलर प्रति बैरल रहा था। उसके बावजूद पेट्रोल-डीजल इतना महँगा नहीं हुआ था। 
 

Tags:    

Similar News