पेट्रोल - डीजल के दाम आज लगातार पांचवें दिन घटे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार पांचवें दिन घटे;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-26 13:32 GMT
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार पांचवें दिन घटे।
देश के चार बड़े महानगरों में दोनों ईंधन के दामों में क्रमशः 35 से लेकर 43 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई।
नवंबर में पेट्रोल के दाम में पांच रुपये से अधिक और डीजल करीब पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हो 74.49 रुपये प्रति लीटर रह गया। डीजल भी 69.70 रुपये प्रति लीटर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 80.03 और 72.56 रुपये प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में 77.32 और 73.20 रुपए कोलकाता में 76.47 तथा 71.47 रु प्रति लीटर रह गए। नोएडा में 73.45और 67.93 रुपये प्रति लीटर रहे।