पेट्रोल और डीजल में फिर 80 पैसे की बढ़त, दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज यानी मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया गया
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज यानी मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया गया। तेल कंपनियों ने 29 मार्च को पेट्रोल और डीजल के गाम में 80 और 70 पैसों की बढ़ोत्तरी कर दी है। दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 100.21 रुपये हो गया है। वहीं, डीजल भी 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
आज पेट्रोल की कीमत में 80 पैसा और डीजल की कीमत में 70 पैसे का इजाफा किया गया। इस इजाफे के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गई है। दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 100.21 रुपये हो गया है। वहीं, डीजल भी 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में चुनावी नतीजे आ जाने के कुछ दिन बाद से ही देश में डीजल और पेट्रोल के दाम में करीब करीब हर दिन इजाफा किया गया है। बीते सोमवार को भी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 35 पैसे और पेट्रोल के दामन में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। बीते आठ दिन में यह सातवीं बार तेल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
चार रुपये 80 पैसा प्रति लीटर महंगा पेट्रोल : रूस यूक्रेन युद्ध के कारण विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम में बेतहाशा इजाफा हो गया है, इस कारण देश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया जा रहा है। बीते 8 दिनों में पेट्रोल के दाम में चार रुपये 80 पैसा प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जबकि, डीजल 4.80 रुपये महंगा हो गया है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में डीजल पेट्रोल के दाम : यदि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम जानना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही आसान है। आप केवल एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (आईओसीएल) के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 922499 2249 नंबर पर भेजने की जरूरत होती है।