आंग सान सू की के आवासीय परिसर में फेंका गया पेट्रोल बम
म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के आवासीय परिसर में गुरुवार को पेट्रोल बम फेंका गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-01 17:00 GMT
यांगून। म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के आवासीय परिसर में गुरुवार को पेट्रोल बम फेंका गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्टेट काउंसलर के कार्यालय के निदेशक यू जॉ ह्ते के हवाले से बताया कि घटना के दौरान सू की नेपीथा में थीं। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
यू के अनुसार, "हम समय से आग बुझाने में कामयाब रहे। अपराधी की तलाश की जा रही है।"