फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, कुमार विश्वास ने शायराना अंदाज में कही अपनी बात

देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की नींदे उड़ा रखी हैं।;

Update: 2021-02-23 11:46 GMT

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की नींदे उड़ा रखी हैं। दो दिनों बाद आज मंगलवार को एकबार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई हैं। मंगलवार दो दिनों के बाद फिर से घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि की गई। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे चढ़कर 81.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलना शुरु हो गया है। मीम्स से लेकर चुटकलें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां एक ओर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी हैं तो वहीं आम जनता सरकार से रहम की दुहाई दे रहे हैं।  

इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर व्यंग्य से भरे मीम्स और चुटकुले खूब शेयर हो रहे है। कुमार विश्वास ने भी पेट्रोल के दामों को लेकर एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है। 

कुमार विश्वास ने  लिखा कि प्रिय पेट्रोल ! दो दिन की सड़क-यात्रा के दौरान तुम्हारी राष्ट्रीय प्रगति का पता चला ! योग्य अभिभावक हों तो तुम जैसे बालक एक्ट ऑफ गॉड हो ही जाते हैं ! तुम्हारी बेशर्म बढ़ोतरी को न्यायसंगत ठहराते अपने मीडिया फूफाओं का योगदान कभी न भूलना बेटा. तुम्हारा- (ख़ामोश व बेबस नागरिक).

प्रिय पेट्रोल ! दो दिन की सड़क-यात्रा के दौरान तुम्हारी राष्ट्रीय प्रगति का पता चला ! योग्य अभिभावक हों तो तुम जैसे बालक एक्ट ऑफ गॉड हो ही जाते हैं ! तुम्हारी बेशर्म बढ़ोतरी को न्यायसंगत ठहराते अपने मीडिया फूफाओं का योगदान कभी न भूलना बेटा😍
तुम्हारा😢
(ख़ामोश व बेबस नागरिक🙏🇮🇳)

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 22, 2021

आपको बता दें कि कुमार विश्वास पहले भी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर वीडियो शेयर करके निशाना साधा था। 

Tags:    

Similar News