डॉ हर्षवर्द्धन और मंगल पांडेय के खिलाफ याचिका दायर

बिहार में चमकी बुखार के कारण सौ से अधिक बच्चों की मौत को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने डॉ. हर्षवर्द्धन और मंगल पांडेय के खिलाफ स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है;

Update: 2019-06-18 01:58 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलो में चमकी बुखार (एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) के कारण सौ से अधिक बच्चों की मौत को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है।

मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस. के. तिवारी की अदालत में एईएस से 100 से अधिक बच्चों की हुई मौत हो लेकर डॉ. हर्षवर्द्धन और श्री पांडेय के खिलाफ याचिका दाखिल की है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 24 जून 2019 की अगली तिथि निर्धारित की है।

श्री हाशमी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि डॉ. हर्षवर्द्धन और श्री पांडेय की अनदेखी के कारण मुजफ्फरपुर एवं उसके आसपास के जिलो में एईएस से बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा है कि एईएस से कल तक 82 बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एईएस को लेकर आज तक शोध-कार्य नहीं किये गए। 

Full View

Tags:    

Similar News