पेरू: भूकंप के बाद भूस्खलन,एक की मौत
पेरू के दक्षिणी तट पर भूकंप के तेज झटके के बाद भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-12 12:00 GMT
लीमा। पेरू के दक्षिणी तट पर भूकंप के तेज झटके के बाद भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
स्थानीय गवर्नर ने आज इस घटना की जानकारी दी। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी। कल देर रात आये भूकंप का केंद्र तटवर्तीय शहर कनामा से 89 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में था ।
अरिक्वीपा के गवर्नर यामिला ओसोरियो ने ट्वीट कर बताया कि अधिकारी भूस्खलन के बाद सड़क से मलबा हटाने के काम में लगे हुए हैं और सड़क को जल्द से जल्द यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।