थाईलैंड में सात और हवाई अड्डों पर विमानों के परिचालन की अनुमति
थाईलैंड में आज सात और हवाई अड्डों पर विमानों के परिचालन की अनुमति दे दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-06 20:28 GMT
बैंकाक । थाईलैंड में आज सात और हवाई अड्डों पर विमानों के परिचालन की अनुमति दे दी गई। थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएटी) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है।
जिन सात हवाई अड्डों पर उड़ान सेवाएं शुरू हुई हैं उनमें टक, ट्रैड, नाखोन रत्चासिमा, नरथीवात, पाई, फेटचाबुन और सुखाथाई शामिल हैं।
सीएएटी के महानिदेशक चुला सुकमैनोप ने कहा, “सीएएटी ने थाईलैंड सरकार की तरफ से लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद सात हवाई अड्डों को घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।”
थाईलैंड में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो और मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3,104 हो गई है।