पेप गार्डियोला ने कहा -फुटबॉल में नहीं, हर जगह होता है रंगभेद

 मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि रंगभेद का मुद्दा केवल फुटबाल में ही नहीं, बल्कि हर जगह;

Update: 2018-12-12 15:36 GMT

मैनचेस्टर ।  मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि रंगभेद का मुद्दा केवल फुटबाल में ही नहीं, बल्कि हर जगह है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गार्डियोला द्वारा यह बयान टीम के फारवर्ड रहीम स्टर्लिग पर चेल्सी के खिलाफ मैच के दौरान की गई रंगभेद की टिप्पणी के बाद आया है। 

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पिछले सप्ताह शनिवार रात को स्टैम्फोर्ड ब्रिज स्टेडियम में चेल्सी के खिलाफ खेले गए प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्टर्लिग पर रंगभेद की टिप्पणी की गई थी। 

इस विवाद के तहत कदम उठाते हुए चेल्सी ने चार प्रशंसकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लंदन स्थित क्लब ने कहा कि वह इस मामले की जांच का पूरा समर्थन करेगा। 

गार्डियोला ने कहा, "रंगभेद हर जगह है। यह केवल फुटबाल में ही नहीं है। हमें हर किसी के लिए एक अच्छा भविष्य बनाने हेतु संघर्ष करना होगा। यह संघर्ष सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, हर जगह करना होगा।"
 

Tags:    

Similar News