लाल टोपी पहनने वालों को जनता जवाब देगी: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के व्यवहार को अमर्यादित अौर अराजक बताया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-08 13:32 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के व्यवहार को अमर्यादित अौर अराजक बताते हुए कहा है कि समय आने पर लाल टोपी पहनने वालों को जनता जवाब देगी।
राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के समाप्त होने के बाद योगी ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्ष के अन्य लोगों ने सदन में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल बना दिया था। विपक्ष का यह रवैया लोकतंत्र को कमजोर करने वाला और कमजोर की आवाज दबाने वाला है।
योगी ने कहा कि विपक्ष का सदन में गुब्बारा उड़ाना, कागज के गोले बनाकर फेंकना अमर्यादित और निन्दनीय है। विपक्ष को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिये। आचरण में सुधार नही लायेंगे तो जनता लाल टोपी पहनने वालों को जवाब देगी।