जनता को समस्याओं से मिलेगी निजात

 शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रीती ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों को साथ शहर के फिरकी रोड, बाल्मीकि वस्ती सहित अन्य आधा दर्जन कालोनियों का दौरा किया;

Update: 2017-11-21 15:49 GMT

होडल। शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रीती ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों को साथ शहर के फिरकी रोड, बाल्मीकि वस्ती सहित अन्य आधा दर्जन कालोनियों का दौरा किया। एसडीएम की इस कार्रवाई से जहां जनता को गंदगी व गंदे पानी से निजात मिलने केआसार नजर आए, वहीं विभागीय अधिकारी एसडीएम के समक्ष एक दूसरे विभाग की कमियां थोपते नजर आए। 

 एसडीएम ने यहां संबंधित विभागीय अधिकारियों को कालोनियों की बन्द पड़ी नालियों की सफाई कराने, जाम पड़ी सीवेज व्यवस्था को दुरुस्त कराने व सड़कों पर भरे गंदे पानी की शीघ्र निकासी कराने के आदेश दिए। शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, जाम पड़ी सीवेज जैसी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम प्रिती ने सोमवार को तहसीलदार संजीव नागर, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद् व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर रामलीला मैदान, बाल्मीकि बस्ती, राविया पट्टी, गढ़िया मौहल्ला, गढ़ी रोड, अग्रवाल कालोनी, ताली मंडी रोड के अलावा शहर की अन्य कई कालोनियों का दौरा किया। एसडीएम प्रीति रास्ते में भरे गंदे पानी और जाम सीवेज को देखकर भड़क गई और विभागीय अधिकारियों को गंदगी से अटी नालियों की सफाई कराने, जगह-जगह लगे कूढ़े के ढेरों को हटवाने, टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत कराने, सिवरेज के गड्ढ़ों को कवर कराने, सड़कों पर रूके पानी की निकासी कराने व गढ़ी पट्टी से राविया पट्टी मार्ग पर टूटे पड़े रास्ते का टैंडर लगाकर उस मार्ग का तुरन्त प्रभाव से निर्माण कराने के आदेश दिए। 

इसके अलावा एसडीएम ने यहां जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जब विभाग ने सीवेज लाईन डाली है तो इनकी समय पर सफाई क्यों नहीं होती है। सीवेज जाम होने से लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। आप शहर का दौरा क्यों नहीं करते। लोगों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान होना चाहिए।

इसके बाद लोगों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि गढ़ी रोड पर नगर परिषद् की खाली पड़ी जगह पर लोग मृत मवेशियों को डाल जाते हैं जिसके कारण उनका यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है जिनके कारण गंभीर बीमारी फैलने का भय सताता रहता है। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने नगर परिषद् के अधिकारियों को मृत मवेशियों की अन्य स्थान पर डालने की व्यवस्था कराने के आदेश दिए।

Full View 

Tags:    

Similar News