माेदी के झूठे वादों में अब नहीं आने वाली जनता : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असत्य वादों में अब जनता आने वाली नहीं है और वो पूरा हिसाब करेगी;

Update: 2019-05-13 01:28 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असत्य वादों में अब जनता आने वाली नहीं है और वो पूरा हिसाब करेगी। 

श्री कमलनाथ ने श्री मोदी के राज्य में आज दिए गए भाषणों के परिप्रेक्ष्य में कहा कि प्रधानमंत्री के वादों की हकीकत यह देश पिछले पांच वर्षों में जान चुका है। उनके वादे जुमलों में बदल गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी ने आज इंदौर और खंडवा की सभा में फिर से असत्य बयानी की है। 

उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने एक बात अवश्य सच कही है कि वर्ष 2014 में लोग उन्हें देखते थे और 2019 में लोग श्री मोदी को जान चुके हैं। श्री कमलनाथ ने कहा कि श्री मोदी का कहना है कि उन्होंने पैसा गलत हाथों में जाने से राेका। लेकिन वर्तमान में सब जानते हैं कि राफेल सौदे का पैसा किसके हाथों से किसके हाथों में गया। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे व्यक्ति देश से किसका पैसा लेकर भागे, यह भी किसी से छिपा नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News