शाहीनबाग प्रदर्शन में देश को तोड़ने वाले लोग: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीनबाग में प्रदर्शन करने वालों का समर्थन करने के लिए आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को आड़े हाथों लिया;

Update: 2020-01-27 15:00 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीनबाग में प्रदर्शन करने वालों का समर्थन करने के लिए आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को विधानसभा चुनाव में यह फैसला करना होगा कि वह वोट बैंक की राजनीति करने वाले ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के साथ हैं अथवा सभी को इज्जत और सम्मान के साथ रहने का अवसर देने वालों को चाहती है।

LIVE: Shri @rsprasad is addressing a press conference in New Delhi. https://t.co/IuPzZrmjZA

— BJP (@BJP4India) January 27, 2020

आजकल संविधान की चर्चा बहुत होती है, संविधान में बोलने का अधिकार भी है।

लेकिन यह अधिकार क्या केवल उन कुछ लोगों को ही है, जो जबरदस्ती सड़क घेरे हुए हैं।

लेकिन वो लाखों लोग जो परेशान हैं, पर चुप हैं, क्या उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है: श्री @rsprasad pic.twitter.com/yqUNQ4Y1Ds

— BJP (@BJP4India) January 27, 2020

 प्रसाद ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की दिल्ली कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा शाहीनबाग अब दिल्ली का एक मोहल्ला नहीं रह गया है, यह एक विचार है जहां तिरंगे झंडे का इस्तेमाल ऐसे लोगों को कवच देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जो देश का विभाजन करना चाहते हैं। शाहीनबाग में सीएए के विरोध में बैठे लोगों को वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का समर्थन करने वालों के प्रति कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं किन्तु उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रदर्शनकारियों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद विजय गोयल, सांसद मीनाक्षी लेखी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के अलावा अन्य नेता मौजूद थे।

ये कैसा हिंदुस्तान हम बनाना चाहते हैं?

ये कैसी दिल्ली हम बनाना चाहते हैं?

दिल्ली में कुछ लोग होंगे टुकड़े-टुकड़े के नाम पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

क्या दिल्ली में ऐसे लोगों को जगह मिलनी चाहिए जो असम को भारत से काटने की बात करेंगे?: श्री @rsprasad

— BJP (@BJP4India) January 27, 2020

उन्होंने कहा कि शाहीनबाग में सीएए का विरोध नहीं हो रहा है वहां केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वाला एक भी व्यक्ति सीएए में कोई खामी नहीं बता पाया है। शाहीनबाग में श्री मोदी के खिलाफ बच्चों से जहर उगलवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं है। देश में जो इज्जत से रह रहा है वह रहेगा। इस कानून को पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी कर संसद से पारित किया गया है। इसके बाद कानून को उच्चतम न्यायालय में भी चुनौती दी गई और शीर्ष न्यायालय ने चार सप्ताह में इस पर जबाव मांग है ।

कानून मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में शाहीनबाग में जो कुछ राष्ट्रविरोधी कार्य हो रहे हैं उन्हें पूरी बुलंदी के साथ उठाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं को यह फैसला करना चाहिए कि कुछ लोग जो वोट बैंक की राजनीति के लिए राजधानी को ठप कर रहे हैं अथवा ऐसी सरकार चाहिए कि जहां सभी को इज्जत और सम्मान से रहने का मौका मिले।


 प्रसाद ने कहा कि वह कांग्रेस के लोगों को एक बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अब देश का बंटवारा नहीं हो पायेगा और ऐसा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

कानून मंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेताओं का पाकिस्तान प्रेम बहुत कौतूहल का विषय बना हुआ है। श्री अय्यर अपने सारे विचार पाकिस्तान में जाकर रखेंगे। शाहीनबाग में अब जिन्ना का भी प्रवेश हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए लाखों लोगों को बंधक सा बनाकर रख दिया गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की बीमार लोगों की एम्बुलेंस को भी नहीं गुजरने नहीं दिया जा रहा है। देशद्रोह के मामले में कन्हैया कुमार और उमर खालिद पर मुकदमा चलाने के लिए श्री केजरीवाल अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं।

 प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में देश के संविधान की प्रति दिखाते हुए उसके पृष्ठ पलटे और कहा कि इस पर श्रीराम-सीता-लक्ष्मण, श्री कृष्णा, हनुमान, नटराज और अकबर की तस्वीरें हैं। बाबर और औरंगजेब की नहीं है लेकिन आज यह संविधान बनता तो शाहीनबाग के लोग कहते कि हिंदू राष्ट्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को देश, धरोहर, विरासत, और संस्कार की परंपरा को आगे ले जाने पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि शाहीनबाग के प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता शशि थरुर ने जिन्ना का प्रवेश करा दिया है, श्री केजरीवाल को जिन्ना के बारे में अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।
 

Tags:    

Similar News