जिले के लोगों लिया फिट इंडिया मूवमेंट का संकल्प

राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरूवार को देश में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ के लोगों ने भी फिट इंडिया की शपथ ली

Update: 2019-08-30 11:28 GMT

नोएडा।  राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरूवार को देश में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ के लोगों ने भी फिट इंडिया की शपथ ली। इसके लिए जिले की समस्त चिकित्सकीय इकाइयों, आयुष्मान भारत के तहत चल रहे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाइव प्रसारण किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का गुरूवार सुबह दस बजे से सीधा प्रसारण व विडियो कांफे्रंसिंग भी की गई। सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने अस्पताल परिसर, सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत कुमार ने बताया कि जिले की सभी चिकित्सकीय इकाइयों, आयुष्मान भारत के तहत चल रहे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाए गए। बरौला स्वास्थ् केंद्र में भी मना फिट इंडिया फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ के अवसर पर बरौला स्वास्थ्य केंद्र में जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचनेवाले मरीजों को भी फिट रहने के लिए योग व अन्य अन्य हेल्थ टिप्स दिए गए।
वीएस मेमोरियल स्कूल में लोगों ने ली शपथ

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस व फिट इंडिया मूवमेंट के अवसर पर निठारी स्थित बी.एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सद् भावना सेवा संस्थान व फर्स्ट रे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में छात्र छात्राओं को खेलो व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर बच्चों को अमित अवाना के द्वारा विभिन्न तरह के शारीरिक अभ्यास कराए गए।  इस दौरान सद् भावना सेवा संस्थान के सदस्य व बी.एस मेमोरियल स्कूल के संस्थापक ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला व छात्र छात्राओं को उनसे प्रेरणा ग्रहण करने को कहा। इस मौके पर सद् भावना सेवा संस्थान के सदस्य अविनाश सिंह ने कहा कि प्रतेक छात्र छात्राओं को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। इस दौरान संस्थान के नरदीप चैधरी, मयंक सिंह, अखिलेश शर्मा, फर्स्ट रे फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती पाल, रूबी पाल व अन्य मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News