शाहकोट की जनता ने सकारात्मक बदलाव और विकास के पक्ष में वोट किया: कैप्टन अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने शाहकोट विधानसभा सीट के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुये इसे उनकी सरकार की नीतियों पर जनता की;
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने शाहकोट विधानसभा सीट के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुये इसे उनकी सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर बताया है।
कैप्टन सिंह ने उपचुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस जीत से पार्टी को जहां राज्य विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत मिल गया है वहीं इसने शिराेमणि अकाली दल(शिअद) की नकारात्मक, विभाजनकारी और जहर घोलने वाली राजनीति को सिरे से खारिज करते हुये आम आदमी पार्टी (आप) को भी हाशिये पर धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि शेरोवालिया की शिअद प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़ पर 38802 मतों के अंतर से जीत यह दर्शाती है कि शाहकोट की जनता ने सकारात्मक बदलाव और विकास के पक्ष में वोट किया है जिसके लिये उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत मिलने के बाद उनकी सरकार अब अपनी इच्छानुसार और बेखौफ होकर राज्य की जनता के हित में कोई भी फैसला या कानून ला सकती है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर लोकसभा और शाहकोट विधानसभा चुनावों में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के डट कर चुनाव प्रचार करने के बावजूद पार्टी की हार से यह साफ हो गया है वह जनता का विश्वास खो चुकी है।
कैप्टन सिंह ने दावा किया पूरे देश में भाजपा का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है और यह 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह जनता के मूड को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा रूझानों से यह लगता है कि लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोहभंग हो चुका है और अगले लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में श्री मोदी की सरकार नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।
आप को लेकर उन्होंने कहा कि यह पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है तथा देश की राजनीति में अब इसकी कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई है। शाहकोट उपचुनाव के परिणामों से साफ हो चुका है कि आप नेता सुखपाल सिंह खैरा पार्टी की गम्भीरता के प्रति लोगों को आश्वस्त करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप प्रत्याशी को इस उप चुनाव में मात्र 1900 मत मिले हैं और उनकी जमानत जब्त हो गई है ऐसे में पार्टी को अब और शिकस्त का मुंह देखने के वजाय अपना बोरिया बिस्तरा समेट कर राज्य से निकल लेना चाहिये।
कैप्टन सिंह ने विपक्ष के झूठे प्रचार को नजरंदाज कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिये जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने जो भी वादे चुनावों में किये हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।