बुलेवार्ड सोसाइटी के लोगों ने कोतवाली सेक्टर-39 का किया घेराव

 सेक्टर-100 के पास स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने घुसकर पांच साल की बच्ची को नोंचकर बुरी तरह घायल कर दिया था;

Update: 2018-01-03 14:01 GMT

नोएडा।  सेक्टर-100 के पास स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने घुसकर पांच साल की बच्ची को नोंचकर बुरी तरह घायल कर दिया था। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

लिहाजा मंगलवार देर शाम सोसाइटी के  लोगों कोतवाली सेक्टर-39 पहुंचे। वहां पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर  नारेबाजी की गई। अधिनस्त अधिकारियों के आश्वासन के बाद सोसाइटी के लोग शांत हुए। 

गौरतलब है कि सेक्टर-100 के पास लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में सुरेश कपड़ों पर प्रेस करने का काम करता है और सोसाइटी में ही रहता है। वह सोमवार सुबह कपड़े प्रेस कर रहा था, तभी सोसाइटी के बेसमेंट नंबर-1 में उसकी पांच साल की बेटी माही खेलती हुई चली गई। कुछ देर बाद बाहर से कुत्तों का झुंड सोसाइटी में आ गया और बेसमेंट नंबर-1 में घुस गया।

बच्ची को बुरी तरह से नोंच डाला। इसी दौरान एक व्यक्ति कार लेने के लिए पार्किंग में गया, तो बच्ची पर हमला होते देख उसे बचाने का प्रयास किया, मगर कुत्ते उस पर भी झपट पड़े। उसने शोर मचाया, तो एक अन्य व्यक्ति डंडा लेकर पहुंचा, तब जाकर कुत्ते भागे। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल में कराया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

डॉक्टरों की मानें तो बच्ची को ठीक होने में काफी समय लगेगा और डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आएगा। इसको लेकर पहले बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी में एक बैठक की। बैठक में लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि कई बार शिकायत की गई है, मगर बिल्डर लोगों की नहीं सुनता है। लिहाजा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

Full View

Tags:    

Similar News