दीपावली पर मिश्र से मिलकर लोगों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से आज यहां कई लोगों ने मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-25 20:42 GMT
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से आज यहां कई लोगों ने मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
श्री मिश्र से राजभवन में राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव के एल जैन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के राजस्थान प्रमुख आलोक पाण्डा, प्रख्यात गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन और मुहम्मद हुसैन सहित कई गणमान्य लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसी तरह अक्षरधाम मंदिर के अक्षर प्रेमस्वामी महाराज ने राज्यपाल को मुलाकात कर अन्नकूट महोत्सव के लिए आमंत्रित भी किया ।